उतरौला बलरामपुर- बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या का आधार बनाकर विद्या लयों का युग्मन व विलय करने के लिए शिक्षकों ने विरोध किया है। उ0 प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के पदा धिकारियों ने शनिवार को उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा को एक ज्ञापन देकर शासनादेश निरस्त किए जाने व अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानसागर पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में परिष दीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या का आधार बनाकर पेयरिंग, मर्जर किए जाने की कार्य वाही गतिमान तरीके से कर दी गई है, जो कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 एवं बाल अधिकार नियमों के विपरीत है।150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक व 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्याल यों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए सैकड़ों प्रधानाध्यापकों को सर प्लस घोषित कर दिया गया है। इससे पहले भी एक ही परिसर में स्थित प्रदेश के लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलयन करके प्राथमि क विद्यालयों के प्रधाना ध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गए हैं। विद्याल यों के विलय के विरोध में उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा को ज्ञापन देते उ0 प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गरीब बच्चों को अपने गांव के विद्या लय में पढ़ने का पूरा अधिकार है लेकिन विद्यालय बन्द हो जाने से छोटे बच्चों को दूर के गांव में जाकर शिक्षा प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा 
संयुक्त मंत्री शिवकुमार सोनी ने कहा कि लोक तंत्र में इस प्रकार विद्या लय बन्द करके नौनिहा लों की शिक्षा से खिल वाड़, किया जा रहा है और हजारों प्रधानाध्या पकों के पद एवं रसोइ यों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय की कल्पना नहीं की जा सकती है उन्होंने यह भी कहा कि नियम तः प्रत्येक बच्चे अपने  घर से एक किलोमीटर की परिधि व 300 की आबादी पर प्राथमिक विद्यालय और तीन किलो मीटर की परिधि व 800 की आबादी पर उच्च प्राथमिक विद्याल य स्थापित होनाचाहिए। मर्जर के कारण जब यह विद्यालय बच्चों के घर से दूर हो जाएंगे, तो न तो शिक्षक प्रत्येक मजरे में जा पाएगा और न ही सभी बच्चे दूर के विद्यालयों में पढ़ने जा पाएंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष देवता प्रसाद तिवारी के साथ सभी शिक्षकों ने एकसुर में छात्र हित को देखते हुए उक्त शासनादेश को निरस्त करने की मांग की है। ब्लाक अध्यक्ष उतरौला अरविन्द कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, हरि प्रकाश यादव, वरुन कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार, अरुन कुमार शुक्ल, आनन्द देव मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष गैंडास बुजुर्ग वैभव कुमार शुक्ला, मोहम्मद फिरोज शाह, बालेश्वर नाथ, सुशील कुमार गुप्ता दुर्गेश कुमार शुक्ला, मनीष कुमार शुक्ला, धनराज,राजू गौतम, दिनेश पाल, ओम प्रका श, प्रेम नारायण,अशो क कुमार सहित तमाम शिक्षक गण उपस्थित रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने