घोटालों का सरताज बन गया नेरी ग्राम पंचायत का प्रधान
परत दर परत उघड़ने लगी भ्रष्टाचार की परत
अपने को विधायक का खास बताकर लोगों पर करता रौब ग़ालिब
अनिल कुमार हिंदी संवाद न्यूज

सीतापुर - पिसावा की ग्राम पंचायत नेरी में भ्रष्टाचार की परत उघड़ना शुरू हो गई है । आए दिन नेरी प्रधान नूरहसन के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार लोगों की जुबान पर आने लगा है चाहे दुबघटिया तालाब की फर्जी खुदाई हो या सी सी रोड के किनारे कागज पर नाली का निर्माण सब जगह नूरहसन के काले कारनामे उजागर होने लगे हैं । नूरहसन लोगों पर दबाव बनाने हेतु अपने को विधायक का खास बताकर रौब झाड़ता है । पंचायत सचिव भी इसके दबाव में आकर इसके मन मुताबिक बिल बाउचर बनाने को मजबूर हो जाते हैं । जिसका परिणाम यह है कि अधिकतर फर्जी काम के बिल पास कराकर जेब भरने का काम किया जा रहा है। ग्राम निधि का भी दुरुपयोग धड़ल्ले से किया गया है । ग्राम निधि से वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 4 लाख 21 हजार 2 सौ 19 रुपए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 लाख 4 हजार 6 सौ चालीस रुपए व वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 84 हजार 1 सौ रुपए का भुगतान कराकर सरकारी धन का दुरूपयोग नूरहसन ने किया है यही नहीं अपने लड़के सद्दाम के नाम पर भी भुगतान कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया है ।

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

  1. सुन्दर सराहनीय खबर अनिल जी द्वारा प्रकाशित वीरेश शुक्ला

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने