जलालपुर, अम्बेडकर नगर। कस्बे में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी पर भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के यादव चौक स्थित यूनियन बैंक के सामने का है, जहां बीते मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े एक युवक की बाइक चोरी कर ली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित राकेश कुमार अपनी बाइक बैंक के बाहर खड़ी कर निजी कार्य से बैंक के अंदर गए थे। जब वह लौटे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी। यह घटना उस स्थान पर हुई जो जलालपुर थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की पूरी हरकत स्पष्ट रूप से कैद हो गई है। फुटेज में चोर की पहचान की जा सकती है और वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच चुका है। इसके बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और असुरक्षा की भावना व्याप्त है।

फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने और जांच कर बाइक को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आरोपी अब तक फरार है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने