बलरामपुर- जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनंद के निर्देश पर गुरुवार को डायट बलरामपुर मे जनपद के सभी माध्यमिक और बेसिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व व्यायाम शिक्षकों की वार्षिक खेल आयोजन संबधित एक आवश्यक बैठक प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक नित्यानंद चतुर्वेदी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे विगत वर्ष के खेलों की वार्षिक रिपोर्ट व आय व्यय का ब्यौरा पूर्व सचिव मो.सुहेल ने सदन मे रखा।
साथ ही नये सत्र के लिए क्रीडा शिक्षकों द्वारा मो. सुहेल व्यायाम शिक्षक ए जी हाशमी इ का सहदुल्लानगर को इस साल पुनः जिला क्रीड़ा सचिव साथ ही कुमेश सरोज प्रधानाचार्य भारतीय वि इ का उतरौला को जिला क्रीड़ा कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
जनपद मे एस जी एफ आई और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आगामी सत्र मे आयोजित होने वाले सभी खेलों के सफल संपादन के लिए विभिन्न विद्यालयों के दस व्यायाम शिक्षकों की एक जिला स्तरीय चयन समिति/निर्णायक मंडल का चयन भी किया गया।
इस दौरान निदेशालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नित्यानंद चतुर्वेदी ने कहा कि जिले मे आयोजित होने वाले सभी खेलों मे कोई भी प्रतिभागी बिना अवश्यक कागज के प्रतिभाग नहीं करेगा। जिले के सभी विद्यालयों को हर हाल मे कम से कम दो खेलों मे अपनी टीम को प्रतिभाग कराना है।
खेलों के सफल सम्पादन के लिए स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के नियमों का पूर्ण अनुपालन किया जाए। खिलाड़ियों को जनपद और इससे बाहर जाने पर मिलने वाले दैनिक महगाई भत्ते मे 50 रूपये कि बढ़ोत्तरी कि गयी है। सरकार के मंशानुरूप स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों को जोड़ा जाय उनका पेन कार्ड और आधार के साथ रजिस्ट्रेशन हर हाल मे साइट पर कराया जाए। सभी खिलाडियों के खेल प्रारूप मे सात पन्ने का पात्रता प्रमाणपत्र भरकर अवश्यक पत्रजात के साथ ही खेलों मे प्रतिभाग कराएं। इस दौरान जनपद स्तर के आयोजित होने वाले सभी खेलों का वितरण विभिन्न विद्यालयों को दिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनंद के निर्देशानुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद चतुर्वेदी (पी ई एस) की देख रेख मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा. चन्दन पाण्डेय प्रधानाचार्य रा. हा. स्कूल माधवजोत ने किया।
श्रीमती विनीता वर्मा प्रधानाचार्य बीएवी इ कॉलेज, कुमेश कुमार सरोज प्रधानाचार्य भारतीय वि इ कॉलेज उतरौला, श्रीमती साधना पाण्डेय प्रधानाचार्य एमडीके इ कॉलेज बलरामपुर, के पी यादव प्रधानाचार्य सीएमएस बलरामपुर के साथ जिला बेसिक व्यायाम शिक्षक राधा मोहन पाण्डेय, माध्यमिक विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक नसीम अहमद, अर्पण पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, मो.सोहेल, सईद अहमद, मदनलाल, महेन्द्र कुमार, उमेश तिवारी, नवीन पाल, अभय कुरील, अंशु वर्मा, विनय कृष्ण मिश्रा, प्रशांत सिँह, उमेश कुमार, राजेश श्रीवास्तव, संजय यादव, संगीता, स्मिता पाठक, हेमंत यादव सहित सैकड़ो खेल अध्यापक, कोच और प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know