कारगिल विजय दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण
पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन और SSB ने नवोदय विद्यालय में 500 पौधे लगाए
लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) – 4वीं वाहिनी, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय लखनऊ के प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत हुए इस आयोजन में कुल 500 पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या साधना शुक्ला ने की, जबकि आयोजन में मुख्य भूमिका फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय एवं SSB के डिप्टी कमांडेंट अवनीश चौबे की रही।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि बीबीएयू के सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष कैप्टेन डॉ. राजश्री पाण्डेय, SSB के पूर्व अधिकारी एवं चंदन खेती विशेषज्ञ उत्कृष्ट पाण्डेय, पूर्व उपप्राचार्य जी.पी. मिश्रा, सफल डायग्नोस्टिक की निदेशक डॉ. नित्या वर्मा, समाजसेवी हरिशंकर गुप्ता, पूर्व प्राचार्यगण गिरिजा शंकर अवस्थी, कृष्णा मिश्रा, कन्हैयालाल, डॉ. देवेंद्र गर्ग, शिक्षिका मधु शुक्ला, इतिहासविद अशोक कुमार, शिक्षिका उमा लक्ष्मी त्रिपाठी और प्रसिद्ध फोटोग्राफर शिवम सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पूर्व छात्र और SSB जवान उपस्थित रहे।
वेद प्रकाश राय ने कहा, "वृक्ष प्रकृति के जीवंत स्तंभ हैं। यह हमारी अगली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देने की दिशा में हमारा योगदान है।"
डिप्टी कमांडेंट अवनीश चौबे ने वृक्षारोपण को राष्ट्रसेवा से जोड़ते हुए इसे हर नागरिक का कर्तव्य बताया।
कैप्टेन डॉ. राजश्री पाण्डेय ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ जल संरक्षण और जैव विविधता को लेकर जागरूक किया। वहीं, उत्कृष्ट पाण्डेय ने चंदन की व्यावसायिक खेती की संभावनाओं पर विद्यार्थियों से संवाद किया।
पूर्व उपप्राचार्य जी.पी. मिश्रा ने वृक्षों की सांस्कृतिक और वैज्ञानिक महत्ता को सहजता से समझाया।
कार्यक्रम में पौधरोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह आयोजन न केवल पर्यावरण की दिशा में एक सशक्त प्रयास रहा, बल्कि कारगिल विजय दिवस को स्मरणीय बनाने का माध्यम भी सिद्ध हुआ।

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know