उतरौला बलरामपुर- राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के मुख्य द्वार के दाहिने तरफ खाली पड़ी जमीन पर नगरपालिका द्वारा सेल्फी प्वाइंट निर्माण के विरोध में स्कूल के छात्राओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। छात्राओं का कहना है कि वे इस स्थान पर अपनी साइकिलें खड़ी करती हैं। सेल्फी प्वाइंट बन जाने के बाद यहां पर सेल्फी लेने के लिए दिन भर मनचलों की भीड़ लगी रहेगी, और छात्राओं को साइकिल खड़ी करने के लिए कोई स्थान शेष नहीं बचेगा। हालांकि सेल्फी पॉइंट निर्माण के शुरु आत में ही विद्यालय की शिक्षिकाओं ने यहां पर सेल्फी प्वाइंट न बनाए जाने को लेकर विधायक, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, ईओ नगर पालिका व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भी लिखा था। सेल्फी प्वाइंट के निर्मा ण कार्य पर कोई कार्य वाही न होता देखकर सोमवार को विद्यालय की छात्राओं ने सेल्फी पॉइंट पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। छात्राओं के साथ विद्या लय की शिक्षाओं ने भी सेल्फी प्वाइंट निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई है। छात्राओं और शिक्षिकाओं का कहना है कि सेल्फी प्वाइंट के निर्माण हो जाने से बालिकाओं को अपनी साइकिल खड़ी करने में समस्या भी उत्पन्न होगी।विद्यालय के मुख्य द्वार पर होने वाली सम्भावित भीड़ से असुविधा भी होगी।अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि इस स्थान पर अकसर फल के ठेले व दुकानदार अतिक्रमण करते थे। इस अतिक्रमण को खाली कराने के लिए ही इसकी साफ़ सफाई और सुन्दरीकरण कराया जा रहा है। विद्यालय के प्रशासन व अधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know