मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, वाराणसी में पावन त्रिवेणी
संगम जल एवं रेत श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के देवकोट्टई
जमींदार परिवार न्यास के प्रतिनिधियों को हस्तांतरित की
लखनऊ : 28 जुलाई, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, वाराणसी में एक विशेष समारोह में अपने कर-कमलों से पावन त्रिवेणी संगम जल एवं रेत, श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के देवकोट्टई जमींदार परिवार न्यास के प्रतिनिधियों श्री सी0आर0एम0 अरुणाचलम एवं कोविलूर स्वामी को हस्तांतरित की।
उल्लेखनीय है कि श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग तथा श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, तमिलनाडु के मध्य एक पावन नवाचार के रूप में पवित्र तीर्थ जल के पारस्परिक आदान-प्रदान की परम्परा का शुभारम्भ किया गया है। यह विशेष सनातन नवाचार उत्तर भारत एवं दक्षिण भारत के तीन महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों काशी, प्रयागराज एवं रामेश्वरम के मध्य आध्यात्मिक एकता, सांस्कृतिक समन्वय एवं राष्ट्रधर्म की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है।
ज्ञातव्य है कि शास्त्रोक्त परम्परा में संगम त्रिवेणी जल से रामेश्वरम तीर्थ ज्योतिर्लिंग में रामनाथस्वामी के अभिषेक तथा रामेश्वरम कोडी तीर्थम से प्राप्त जल द्वारा श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के अभिषेक की अति विशिष्ट महत्ता है। इसी प्रकार रामेश्वरम सागर तट की रेत को प्रयाग संगम की रेत में मिलाने का भी विशेष महत्व शास्त्रों में वर्णित है। इसी शास्त्रोक्त आचार को संस्थागत करने की दिशा में आज एक ऐतिहासिक गौरवमय क्षण को श्री काशी विश्वनाथ धाम में चरितार्थ करने का पुनीत कार्य सम्पन्न किया गया। पवित्र संगम जल को श्रावण मास के पावन सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान श्री विश्वेश्वर से अवलोकित कराया गया। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने त्रिवेणी संगम का जल एवं रेत श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के देवकोट्टई जमींदार परिवार न्यास के प्रतिनिधियों को हस्तांतरित की।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
--------

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know