सीखड़,मिर्जापुर।प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष प्राचीन हनुमान मंदिर विठ्ठलपुर में सात दिवसीय संगीतमयी रामकथा के प्रथम दिन पंडित आशू मिश्रा के द्वारा कथा के यजमान जनार्दन मिश्रा से भक्त शिरोमणि हनुमान जी महाराज व्यासपीठ का विधि विधान से पूजन कराया तदुपरान्त काशी से पधारी मानस मंदाकिनी चन्द्रा मिश्रा ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि ज्ञानी लोग कुतर्क नही करते है। हनुमान जी महाराज परम ज्ञानी थे। और शांत मन से श्री राम की आराधना करते हैं जो उनका सुमिरन करता है वह पूर्ण फल को पाता है । और जीवन का सार यही है कि मृत्यु लोक को छोड़कर सभी को एक दिन जाना है। जितना हो सके मनुष्य को राम नाम के सुमिरन में लगाना चाहिए राम कथा देव लोक में सुनने को नहीं मिलता है ।वहीं संगीतमयी रामकथा श्रवण कर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। उक्त अवसर पर पुजारी कपिल देव पांडेय लाल पांडेय सहित सैकड़ों श्रद्धालु श्रोता जन उपस्थित रहे।
राम नाम के जाप से मनुष्य जीवन धन्य हो जाता है- चन्द्रा मिश्रा।
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know