जलालपुर, अम्बेडकर नगर।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेठाकला गांव में मंगलवार देर शाम एक दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। हमला उस समय हुआ जब पीड़ित ने आरोपी को गाली देने से मना किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि कुमार नामक युवक अपने चाचा की दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही अरुण कुमार दुकान पर आया और गाली गलौज करते हुए बीड़ी मांगने लगा। रवि ने घर की महिलाओं की मौजूदगी का हवाला देते हुए अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल से मना किया। इसी बात से नाराज होकर अरुण कुमार ने हाथ में लिए हंसिए से रवि पर हमला कर दिया।
हमले में रवि के हाथ और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख आरोपी फरार हो गया। घायल अवस्था में रवि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know