जलालपुर (अम्बेडकर नगर)। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में खेत की ओर शौच करने गई एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों को देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने जलालपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
घटना मंगलवार शाम लगभग 3 बजे की है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बारिश के चलते खेत के पास एक मंदिर में रुक गई थी। तभी गांव के ही एक युवक करन पुत्र नदीम ने पीछे से आकर उसे पकड़ा, जमीन पर पटका और जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला ने साहस दिखाते हुए विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
महिला की चीखें सुनकर उसके जेठ और अन्य परिजन जैसे ही मौके पर पहुंचे, आरोपी वहां से भाग निकला। इसके बाद पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और घटना की लिखित शिकायत दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know