उतरौला बलरामपुर - समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला में 09 जुलाई 2025 को विधायक राम प्रताप वर्मा ने  तीन प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केन्द्र डॉक्टर चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, बाल स्वास्थ्य एवं पोषण माह का उद्घाटन एवं परिसर में वृक्षारोपण किया गया
प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन के दौरान विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि यह केन्द्र गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती दरों पर गुणवत्ता पूर्ण युक्तदवाएं उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है यह है कि देश का हर नागरिक सस्ती और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके। इस अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि जन औषधि केन्द्र के संचा लन से मरीजों को बा जार के मूल्य से 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाएं मिलेंगी। वहीं पर बाल स्वास्थ्य एवं पोषण माह के तहत बच्चों की स्क्रीनिंग, टीकाकरण, पोषण परामर्श आदि सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।इस बहु आया मी का कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसके माध्यम से परिसर में कई छायादार एवं औषधीय पौधे लगा ए गए। विधायक ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी हमारीजिम्मे दारी है,और वृक्षारोपण को इसी दिशा में एक छोटा लेकिन प्रभावी प्रयास है। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर विनय कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य पर्यवे क्षक विजय किशोर तिवारी, बी सी पी एम अरुण कुमार, बी एम सी अजय कुमार मिश्रा, एन एम ए आशुतोष कुमार उपाध्याय सहित चिकित्सालय के कई अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम जन स्वा स्थ्य,पोषण,और पर्या वरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है,जो क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य सशक्ति करण में सहायक सिद्ध होगा।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने