उतरौला बलरामपुर- जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा गिरोह के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्यवाही का दूसरा दिन भी बुलडोजर की गर्जनां जारी रहा। मंगलवार को शुरू हुई नीतू रोहरा के अवैध निर्माण को ढहाने की कार्यवाही बुधवार को भी पूरी ताकत के साथ चली। कल की कार्यवा ही के दौरान समयाभाव और भारी निर्माण के कारण कुछ हिस्सा शेष रह गया था, जिसे बुध वार को जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन ने साफ कर दिया था कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर गिरोह से जुड़े किसी भी अवैध निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में ग्राम सभा मधपुर में स्थित गाटा संख्या 337/370 पर निर्मित अवैध निर्माण को बुध वार को जी सी बी JCB मशीनों की मदद से पूरी तरह जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया। तहसीलदार कार्यालय के द्वारा 17 मई को जारी बेदखली नोटिस के 50 दिन बाद यह कार्यवाही शुरू हुई थी। मंगलवार को शुरु आती ढांचा गिरा दिया गया था, लेकिन भवन की संरचना बड़ी और मजबूत होने के कारण कुछ हिस्सा बुधवार के लिए छोड़ा गया। बुधवा र को प्रशासन ने उस शेष हिस्से पर निर्णायक प्रहार करते हुए सम्पूर्ण अतिक्रमण समाप्त कर दिया। गिरफ्तार जलालु द्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा की करीबी और सह-अभियुक्ता नीतू रोहरा पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, धर्मां तरण गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी,और फर्जी धार्मिक आयोजन कराने के गम्भीर आरोप हैं। यही नहीं,गरीब,अस हाय महिलाओं को बह ला फुसलाकर धर्म परि वर्तन कराने में भी उस की भूमिका सामने आई है।इस कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली उतरौला पुलिस, गैण्डा स बुजुर्ग पुलिस चौकी, तहसील प्रशासन,और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एक कम्पनी पी ए सी व पुलिस बल की मजबूत तैनाती की गई थी।प्रशा सन का कहना है कि कल की अधूरी कार्य वाही को आज पूरी ताकत के साथ सम्पन्न किया गया है। कोई भी अवैध निर्माण, विशेष कर वे जो छांगुर गिरोह से जुड़े हैं,अब टिक नहीं पाएंगे। दो दिन तकलगा तार चली कार्यवाही ने न केवल नीतू रोहरा के कब्जे को जमींदोज किया, बल्कि समाज में यह स्पष्ट सन्देश भी दिया कि धार्मिक की आड़ में फर्जीवाड़ा और अवैध कब्जा अब नहीं चलेगा।जहां आम लोग प्रशासन के इस कदम की खुलेआम सराहना कर रहे हैं, वहीं पर कुछ वर्गों के द्वारा इसे धार्मि क भेदभाव करार दिया जा रहा है। लेकिन प्रशा सन का रुख स्पष्ट है यह कानून का ही सवा ल है,धर्म का नहीं।लगा तार दूसरे दिन चली बुलडोजर की कार्यवाही ने यह साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन अब जलालुद्दीन उर्फ पीर छांगुर बाबा गिरोह के हर हिस्से को नष्ट करने के लिए मोर्चे पर उतर चुके हैं।नीतू रोहरा के अवैध निर्माण का पूरी तरह ध्वस्ती करण इस बात का संकेत देता है कि अब कानून की नजर से कोई भी बच नहीं पाएगा, चाहे वह पीर हो या उसका संरक्षक क्यों न हो।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
            असगर अली की खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने