जलालपुर।अम्बेडकर नगर।
सड़क की सरकारी ज़मीन पर हुआ अतिक्रमण प्रशासन की सख्ती के आगे आखिरकार ध्वस्त हो गया। मंगलवार को भाजपा नेताओं के विरोध के चलते लौट चुकी पीडब्ल्यूडी की टीम ने बुधवार को एसडीएम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व पीएसी की मौजूदगी में बसखारी मार्ग पर पुल के पास से अतिक्रमण हटा दिया।
मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा के कुछ नेताओं ने मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने मांग की थी कि पहले जमीन की दोबारा पैमाइश कराई जाए, तब कार्रवाई की जाए। प्रशासन ने अस्थायी तौर पर कदम पीछे खींचे, लेकिन बुधवार को जब टीम दो जेसीबी मशीनों और पूरी तैयारी के साथ लौटी, तो विरोध करने वाले नेता नदारद रहे।
सुबह करीब लगभग 10:30 बजे एसडीएम राहुल गुप्ता, सीओ अनूप कुमार सिंह, तहसीलदार गरिमा भार्गव, कई थानों की पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान सड़क की जमीन पर बने कमलेश वर्मा के अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरा दिया गया।
अभियान के दौरान पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ सीओ अनूप कुमार सिंह,जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि सहित अन्य अधिकारी मौके पर डटे रहे।
एसडीएम राहुल गुप्ता ने स्पष्ट किया कि इस मामले में पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। तय प्रक्रिया के तहत आज अतिक्रमण पूरी तरह से हटा दिया गया है। कार्रवाई होने से जहां कुछ लोगों के चेहरे का रंग फीका पड़ा गया। वहीं लोगों बाबा के बुलडोजर और डीएम अनुपम शुक्ल की प्रशंसा कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know