बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
 गाजियाबाद! श्रावण मास के पवित्र अवसर पर आयोजित कावड़ सेवा शिविर में गाज़ियाबाद प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और सेवाओं की सराहना करते हुए हिंदू रक्षा दल ने प्रशासन को धन्यवाद स्वरूप एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, यातायात नियंत्रण और जलपान जैसी व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय रहीं, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण व सुगम रही।
प्रशासन की ओर से डीसीपी श्री सुरेंद्र नाथ तिवारी ने प्रतीक चिन्ह ग्रहण किया और संगठन के इस सम्मान व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन सदैव जनता की सेवा और धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस कार्यक्रम में हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष, जिला संयोजक सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संगठन ने भविष्य में भी प्रशासन के साथ मिलकर समाज व धर्म के हित में कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने