चौधरी मुकेश सिंह
लखनऊ सेक्टर जे जानकीपुरम वार्ड द्वितीय निवासी परेशान नहीं मिला निदान ? कौन ले संज्ञान ?
लखनऊ विकास प्राधिकरण की व्यवस्थित कॉलोनी सेक्टर जे जानकीपुरम लखनऊ लगभग 2009 से यहां पर बहुतायत में मकान बनना शुरू हुए।
तमाम झंझावात से लड़ते हुए यहां के निवासियों को लगने लगा कि एक सुकून का घर बनाएं और आनंद में जीवन बिताएं।
लेकिन उक्त कॉलोनी कुछ अवस्थाओं के वजह से बहुत ही चर्चा में भी रही जैसे सेक्टर जे में स्थित शमशान का होना, प्लेग्राउंड में तालाब का होना, गुरु नानक और सेंट मेरी वाली रोड पर अवांछित व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर इस खूबसूरत कॉलोनी को कांती विहीन करने में कोई कसर नहीं छोड़ना।
क्योंकि इससे पूर्व में नगर निगम द्वारा यहां पर कूड़े का ढेर डंपिंग की जा रही थी। जिसको रोकने के लिए यहां के निवासियों ने बहुत संघर्ष किया और समय-समय पर यहां के क्षेत्रीय पार्षद, विधायक, सांसद आदि सभी को उक्त इस समस्याओं से अवगत भी कराया है।
लेकिन नगर निगम द्वारा अभी कुछ समय से गुरु नानक प्लेन के सामने वाली रोड और पुलिस चौकी के बीच कूड़ा डंपिंग कर मोहल्ले वासियों को एक नया तोहफा दे दिया।
जिससे यहां पर रहने वाले निवासी भयंकर बदबू सडन और सूअरों के लोटने को देखकर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
सभी समस्याओं के लिए कॉलोनी वासियों द्वारा कूड़ा डंपिंग रोकने के लिए एकत्रित होकर नगर आयुक्त एवं क्षेत्रीय पार्षद को अवगत कराया इससे ऐसा लगा कि अब कूड़ा डंपिंग यहां पर रुक जाएगी।
लेकिन यह वक्त ही बताएगा। कॉलोनी निवासियों के द्वारा इस डंपिंग को रोकने हेतु संबंधितो को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है और कराया भी गया है। उक्त स्थल पर वरिष्ठ नागरिक उमेश कुमार मिश्रा, आइ. एस. शर्मा , विष्णु कुमार पांडे, एस.के. रावत, राजेश कुमार बाजपेई, एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह ,अश्विनी कुमार वर्मा, हर्ष तिवारी , प्रवीण सिंह, एसएस ओझा, हरि कृष्णा गुप्ता , नवलेंदु झा एवं जनेश्वर मिश्र अपार्टमेंट से पंकज राय के साथ-साथ उनके अन्य साथियों के साथ चौधरी मुकेश सिंह उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know