उतरौला बलरामपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदेश भर में चलाए जा रहे वृहद वृक्षा रोपण अभियान के अन्तर्गत शनिवार को नगर में स्थित टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली की नेतृत्व में इस अभियान का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में हरियाली से भरने के उद्देश्य से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साह पूर्वक आम,अमरूद,नीम, अशोक,पीपल जैसे फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व को बताते हुए कहा कि वृक्षों की उपयोगिता के बारे में विस्तार रुप से बताया गया। उन्हें यह भी बता या कि वृक्ष जीवन का आधार हैं, ये न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु सन्तुलन, भूमि संरक्षण और जैव विविधता को भी बनाए रखते हैं। इस अवसर पर डायरेक्टर सैफ अली ने यह भी कहा, कि आज जब ग्लोबल वॉर्मिंग, जल संकट और प्रदूषण जैसे गम्भीर संकट हमारे सामने हैं, ऐसे में हर एक पौधा एक उम्मीद है कि शुद्ध हवा, ठंडी छांव और स्वस्थ भविष्य की। बच्चों को शुरू से प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी सिखाना हमा री प्राथमिकता है। और
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय न केवल गुण वत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि विद्या र्थियों में सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना भी विकसित करने के लिए निरन्तर कार्य करता रहे गा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता, रशीद रिज़वी, के.डी. तिवारी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। सभी ने अपने- अपने हाथों से पौधे को रोपित किए और उनकी देखभाल का भी संकल्प लिया।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नारे भी लगाए गए, जैसे “हरियाली है जीवन का आधार, पेड़ लगाओ बारम्बार।” “एक वृक्ष सौ जीवन।” “आओ पेड़ लगाएं, धरती मां को भी सजाएं।”विद्यालय के इस प्रयास को देखकर स्थानीय अभिभावकों और नागरिकों ने भी सराहना की और इसे बच्चों में जागरूकता लाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल को बताया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know