बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगरपालिका लोनी के वार्ड संख्या 25 के राहुल गार्डन में ₹20 लाख से अधिक की लागत से निर्मित सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा की लंबे समय से हम लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे जिसका अब मा. विधायक नंदकिशोर जी के कारण स्थायी समाधान सुनिश्चित हो पाया है।
लोकार्पण उपरांत विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुना और उनकी समस्याओं का निस्तारण करवाया विधायक ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही हमारी प्राथमिकता है। हर गली, हर मोहल्ले तक बेहतर सड़क, जल निकासी और स्वच्छता पहुंचाना हमारा संकल्प है। इन दिशा में लगातार लोनी में काम हुआ है। शिक्षा, चिकित्सा में हम बेहतर हुए है। सड़क निर्माण हो या फिर पेयजल , विद्युत आपूर्ति की क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव आए है। दिल्ली-सहारनपुर मार्ग भी जल्द दुरुस्त होने जा रहा है। बन्द फाटक का जल्द टेंडर होने जा रहा है तकनीकी आवश्यक कार्यवाही पूरी हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know