श्रावस्ती- एसडी इंटर प्राइजेज की आड़ में हो रहा था अवैध तमंचे बनाने का खेल। इस कारनामों का पुलिस ने किया खुलासा। बंद शटर के पीछे बन रहे थे अवैध तमंचे, 02  गिरफ्तार, 03  निर्मित, 07 अर्धनिर्मित तमंचा व 02 जिंदा कारतूस तथा अन्य भारी मात्रा में तमंचा बनाने में प्रयुक्त उपकरण व एक मोटर साइकिल बरामद किया गया।      घटना वीरपुर बलरामपुर रोड स्थित पथरहवा तिलकपुर में एसडी इंटरप्राइजेज के बोर्ड लगी दुकान में हो रहा था निर्माण। 
एसओजी व थाना नवीन मार्डन पुलिस श्रावस्ती की टीम ने किया पर्दाफाश
गिरफ्तार अभियुक्तों में सुखदेव गौतम पुत्र राधेश्याम निवासी पनहिया बरांव थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती जिले के कोतवाली भिनगा के उदईपुर चितईपुर निवासी विजय कुमार पुत्र गुरुदयाल हैं शामिल। 

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने