उतरौला बलरामपुर- नगर पालिका परिषद उतरौला में शिवभक्तों की पावन धरती पर एक बार फिर आध्यात्मिक अमृत वर्षा होने जा रही है। नगर के ऐतिहासिक दुःखहरण नाथ मन्दिर के प्रांगण में 28 जुलाई से लेकर 6 अगस्त 2025 तक दस दिवसीय शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन प्रारम्भ होगा, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण पर चल रही हैं। यह आयोजन श्रद्धा,भक्ति और शिवतत्त्व से ओत प्रोत के वातावरण में सम्पन्न होगा।आयोजन  दुःख हरण नाथ मन्दिर सेवा समिति,उतरौला के तत्वावधान में,मन्दिर के महन्थ मयंक गिरि  महाराज के संरक्षण व कथा यजमान त्रिपुरारी गिरि उत्तराधिकारी दुःख हरण नाथ मन्दिर की पावन उपस्थिति में सम्पन्न होगा। कथा वाचन का पुण्य कार्य सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित बृजलाल महा राज करेंगे, जो अपनी मधुर वाणी में भगवान शिव की महिमा,धर्म, भक्ति और जीवन के गूढ़ तत्वों को भावपूर्ण रूप से प्रस्तुत करेंगे।
श्री शिव महापुराण कथा 28 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक प्रतिदिन संध्या लगभग 7:00 बजे रात्रि से 10:00 बजे रात्रि तक चलेगा, तथा हवन एवं पूर्णाहुति 7 अगस्त 20 25, दिन गुरुवार दोपहर लगभग 12:00 बजे से किया जाएगा। विशाल भण्डारा 7 अगस्त को संध्या लगभग 7:00 बजे से प्रारम्भ होगा, जो कि भगवान शिव की इच्छा तक चलेगा।जो श्रद्धालु कथा स्थल पर व्यक्तिगत रूप से उप स्थित नहीं हो पा रहे हैं, वे दुःखहरण नाथमन्दिर उतरौला बलरामपुर नामक आधिकारिक फेस बुक पेज के माध्य म से प्रतिदिन लाइव प्रसारण के जरिए कथा का लाभ ले सकते हैं।
आयोजन को सफल बनाने हेतु मोनू गुप्ता एवंअर्पित गुप्ता सहित सेवा समिति के समस्त सदस्यों के द्वारा स्वच्छ ता, प्रकाश,जल की व्यवस्था, बैठने की सुवि धा, एवं वाहन पार्किंग जैसी सभी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन किया गया है।मन्दिर के महन्थ मयंक गिरि महा राज,यजमान त्रिपुरारी गिरि तथा आयोजन समिति ने सभी श्रद्धा लुओं से करबद्ध निवेदन किया है कि आप सपरिवार इस पावन आयोजन में सहभागी बनें, शिवकथा का श्रवण कर जीवन को धन्य करें, और भगवान शिव की अनन्त कृपा भी प्राप्त करें।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने