बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती महिला को इन्जेक्शन लगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अस्पताल के कर्मचारी के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे 48 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार कर लिया गया। 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर क्षेत्र की निवासिनी द्वारा दिनांक 25.07.25 को एक लिखित तहरीर इस आशय का दिया कि मेरी तबियत खराब थी जिसकी वजह से मैं विमला विक्रम अस्पताल पचपेड़वा दवा कराने गयी थी जहां डॉक्टर द्वारा अस्पताल में भर्ती करके दवा व इलाज किया जा रहा था कि रात्रि 04.00 बजे अस्पताल के कर्मचारी योगेश पाण्डेय पुत्र नरसिंह पाण्डेय निo मध्यनगर भैंसहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर ने मुझे इन्जेक्सन लगा दिया जिससे मैं थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गयी और योगेश पाण्डेय ने मेरे साथ दुष्कर्म कर दिया। जिसकी सूचना मैने अपने परिजनों और अस्पताल स्टाफ को भी तत्काल दिया था वादिनी द्वारा दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर थाना पचपेड़वा पर मुoअoसo 146/25 धारा 64(2)e,123 बीएनएस तत्काल पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी। 
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत हुई महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के संबंध में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में घटना में संलिप्त अभियुक्त योगेश पाण्डेय पुत्र नरसिंह पाण्डेय को भाथर पुल के पूरब छोर के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माo न्यायालय रवाना किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं विमला विक्रम अस्पताल पचपेड़वा में नर्सिंग स्टाफ के पद पर नियुक्त हूं। नाइट शिफ्ट में मेरी ड्यूटी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रहती है मेरे साथ ट्रेनिंग नर्स की ड्यूटी भी लगी थी मैंने रात में अन्य मरीज व उनके परिजन को इमरजेंसी वार्ड से बाहर कर दिया तथा रात करीब 01.00 बजे मेरे साथ ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स आराम करने जनरल वार्ड में चली गई थी तभी मेरी नजर बेड सं0 02 पर भर्ती महिला पर पड़ी और मेरी नियत खराब हो गयी मैने उसे इन्जेक्शन लगाया जिससे वह बेहोश हो गयी और मैं उसके साथ गलत काम करने लगा उसी दौरान महिला होश में आ गई और उसने विरोध किया तो मैं डर गया और अस्पताल से भाग। 

            हिन्दी संवाद न्यूज से
              रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने