उतरौला बलरामपुर- थाना गैड़ास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम फकीरापुर से स्कूल जाने के लिए निकली चार नाबालिग लड़कियों को बलरामपुर की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश में स्थित जनपद बरेली से सकुशल बरामद कर लिया है। इस सफलता को पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से यह अंजाम दिया गया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब फकीरापुर के निवासी बृजलाल गौतम ने 25 जुलाई को थाना गैड़ास बुजुर्ग में एक तहरीर देकर बताया, कि उसकी लगभग 17 वर्षीय पुत्री कुशमा देवी अपनी तीन सहेलियों के साथ— अंजनी आयु लगभग (16)वर्ष, मीना देवी आयु लगभग (16) वर्ष और सोहानी यादव की आयु लगभग (17) वर्ष के साथ 24 जुलाई की सुबह लगभग 8:00 बजे स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया।
थानाध्यक्ष राजीवकुमार मिश्र के नेतृत्व में तुरन्त मुकदमा अपराध संख्या 74/2025, धारा 137 (2) बी एन एस पंजीकृत कर एक विशेष टीम गठित की गई है। जांच के दौरान ग्राम पिरैलामाफी, चमरूपुर और महदेईया बाज़ार के सी सी टी वी कैमरों से फुटेज खंगाले गए, जहां बच्चियों को एक ऑटो में जाते हुए देखा गया। ऑटो चालक की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई जिसने पूछताछ में दौरान बताया कि उसने लड़कियों को गोण्डा रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था। इसके बाद टीम ने गोण्डा स्टेशन पर सी सी टी वी खंगाले और टिकट काउंटर से भी जानकारी जुटाई, जिससे पता चला कि चारों लड़कियां प्लेट फॉर्म नम्बर 4 से ट्रेन संख्या 22200 सुशासन एक्सप्रेस के द्वारा बरेली के लिए रवाना हुई थीं। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को बरेली भेजा गया, जहां सर्विलांस के आधार पर चारों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि जांच प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को बच्चियों को सौंप दिया गया है। इस त्वरित कार्यवाही से परिजनों ने भी अपनी राहत की सांस ली है।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की खबर
             उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने