उतरौला बलरामपुर- ताबूत बीमार ए कर्बला इमाम सज्जाद बरामद हुआ इमाम हुसैन के बीसवें का कदीमी जुलूस निकाला गया। मोहल्ला पटेल नगर के निवासी सैय्यद मुसर्रत हुसैन मेंहदी एडवोकेट के घर से बीसवें का कदीमी परम्परागत ढंग से जुलूस अंजुमन कमरे बनी हाशिम के सदस्यों के द्वारा भारत किया गया। सर्वप्रथम एक मजलिस मेंहदी एडवोकेट के घर पर हुई जिसकी खेतावत कर रहे हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मोहम्मद अली साहब क़िब्ला ने की। जिसमें मसायब सुनकर आज़ादारे इमाम हुसैन अश्कबार हो गए, बाद मजलिस शबीहे ताबूत इमाम सज्जाद जुलूस के हम राह बरामद हुई, जुलूस मोहल्ला सुभाष नगर बड़ा इमाम बाड़ा से हो कर कस्बा चौकी पर पहुंचकर जहां स्थानीय अंजुमन के साहेब ए ब्याज अली हसनजाफर मुस्य्यब जाफरीशहजादे जाफरी मोहसिन रिज़वी अली जाफरी अनवर जाफरी मशरखैनरिज़वी ने नोहा पढ़ा, जिस पर अंजुमन के सदस्यों अरीश रिज़वी, अम्बर रिज़वी, तालिब रिज़वी, इफ़्फू जाफरी, शहंशाह जाफरी,अंजुम रिज़वी, मीनू रिज़वी, अशकार रिज़वी, अनुष जाफरी, खुशहाल रिज़वी, शव्वा ल रिज़वी, समन खान, बाबू रिज़वी, वली रिज़ वी,अली नवाज, शान दार हुसैन, सलमान रिज़वी, फतेह अब्बास रिज़वी, फूल मियां शीबू, शाजिब रिज़वी, नेहाल जाफरी, कैफ़ी जाफरी, एहसन हैदर, रिज़वी, अम्मार रिज़वी, रज़ा रिज़वी, ने गमगीन अंदाज में पुरसाहाल दे कर मातम किया जुलूस मुख्य मार्ग से होता हुआ पूर्वी हलवाई की गली, मोहल्ला रफी नगर से होते हुए राजा बाजार होकर मोहल्ला पटेल नगर में परम्परागत तरीके से मेंहदी एडवोकेट के घर पर आकर सम्पन्न हुआ जुलूस में अनीसुल हसन एडवोकेट, अफजल जाफरी, सईद जाफरी, दानिश फहेद, समीर रिज़वी, हेलाल रिज़वी, सैफ अली रिज़वी, शारिब रिज़वी, अहेफाजुल हसन, नश्शन हसनैन, अली अब्दी, मजहर आब्दी, फराज सबील रिज़वी, आदि लोग मौजूद रहे। कस्बा चौकी प्रभारी अनिल कुमार की अगुवाई में पुलिस बल भी मुस्तैद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know