उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड रेहरा बाजार में शनिवार को प्रदेश सर कार के द्वारा चलाए जा रहे, वृक्षारोपण महा अभयान 2025 के अन्तर्गत सहजन पौध भण्डार का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चयनित दो सौ लाभार्थियों को सहजन (मुनगा) के पौधेवितरित किए गए। इसकार्यक्रम में खण्ड विकास अधि कारी रेहरा बाजार विमला चौधरी के द्वारा स्वयं पौधे वितरित कर स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का सन्देशदिया गया है। ग्राम विकास अधिकारी असदुल्लाह, महमूद आलम,पप्पू वर्मा,राजेश्वरी,कैलाश नाथ शुक्ला, और अव धेश गुप्ता, सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस कार्य क्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों ने सहजन के औषधीय गुणों एवं पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डाला, तथा लोगों से अपील भी की, कि वे लगाए गए पौधों की उचित देख भाल करें, जिससे यह अभि यान सफल हो सके।
गोण्डा वन प्रभाग के रेहरा बाजार वन रेंज के सहयोग से सम्पन्न यह आयोजन स्वास्थ्य की डार, सहजन उपहार की भावना को साकार करता हुआ नजर आ रहा है।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
            असगर अली की खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने