उतरौला बलरामपुर- श्रवण मास के द्वितीय सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा- अर्चना के लिए नगर व तहसील क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था के रंग में सराबोर दिखाई दे रहे हैं। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित शिवाल यों में सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा रहा। भक्तों ने जल और दूध से शिवलिंग का अभिषे क कर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि, शांति और मंगल की कामना की। नगर के प्राचीन श्री दुःखहरण नाथ मन्दिर पर भगवान शिव का विधिवत जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया गया। इस दौरान "बोल बम" "हर हर महादेव" और "जय शिव शंकर" के जयघोषों से वाता वरण भक्तिमय हो गया। दुःखहरण नाथ मन्दिर के महंत मयंक गिरी ने बताया कि सावन के द्वितीय सोमवार पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मन्दिर पहुंचे। विशेष पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक की व्यवस्था मन्दिर के प्रांगण में की गई थी। भजन-कीर्तन व भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें श्रद्धालु ओं ने प्रसाद ग्रहण किया।नगर के अन्य प्रमुख शिवालय पिपलेश्वर महादेव मन्दिर, शिव मन्दिर, (गोण्डा मोड़ तिराहा),फक्कड़ दास मन्दिर, तथा महा देव कुण्ड मन्दिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। पूजा-पाठ, भजन, घंटा-घड़ियालों की ध्वनि से पूरा नगर शिवमय हो गया।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने सोमवार को सुबह सभी प्रमुख मन्दिरों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई, चूना छिड़काव, पेयजल, प्रकाश एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था को परखा औरउपस्थित पालिका कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मन्दिरों के आस- पास स्वच्छता, ठंडे पानी एवं मेडिकल की सहायता जैसेआवश्यक इंतजामों की सराहना की गई।पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे, जिससे भक्तों को दर्शन में कोई असुविधा न हो।श्रवण के द्वितीय सोमवार की यह शिव आराधना भक्तों के लिए आध्या त्मिक ऊर्जा और पुण्य का संगम साबित हुई। श्रद्धालु अब त्रियोदशी तिथि मंगलवार की कांवर यात्रा के लिए भी तैयारी में जुट गए हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know