उतरौला बलरामपुर- मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से उतरौला क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती में तबाही जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। शाहजहानी रोड से सटा यह गांव इस वक्तगम्भीर जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। सड़क की बदहाल स्थिति और निकासी के अभाव के चलते ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार, नई बस्ती को जाने वाली मुख्य मार्ग शाहजहानी दरगाह से होकर गुजरती है।इस सड़क के एक ओर खेत खलिहान व तालाब है, जबकि दूसरी ओर कब्रिस्तान भी स्थित है। बीच की सड़क लम्बे समय से जर्जर हालत में है,जिसमें जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं,तेज बारिश के होने पर यही गड्ढे बड़े-बड़े जलाशयों में तब्दील हो जाते हैं, जिससे आस पास के घरों तक पानी भरजाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है,बल्कि हर साल बारिश के समय यही स्थिति उत्पन्न हो जाती है। खासकर बच्चों,बुजु र्गों, महिलाओं और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह जलभराव आवागमन की एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
सड़क से लेकर घरों तक फैला पानी न केव ल दैनिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न कर रहा है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहा ज से भी यह खतरे की घंटी साबित हो रही है। गन्दे पानी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वे ग्राम प्रधान और सम्बन्धित प्रशासनिकअधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्य वाही नहीं हुई है।अफ़ सोस जनक बात यह है कि समस्या को नजर अंदाज़ किया जा रहा है और लोगों की पीड़ा को अनसुना कर दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र मेंजल निकासी की व्यवस्था कराई जाए, तथा सड़क की मरम्मत भी कराई जाए, जिससे इस समस्या से निजात मिल सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know