यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सौर ऊर्जा विक्रेता समागम का आयोजन

लखनऊ: 04 जुलाई, 2025

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (न्च्छम्क्।) के निदेशक श्री इंद्रजीत सिंह ने अक्षय ऊर्जा के वैश्विक परिदृश्य के साथ प्रदेश में संचालित की जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए बताया कि वर्ष 2027 तक प्रदेश में 22 गीगावाट हरित ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है, हम कार्बन मुक्त समाज की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। वर्तमान में सोलर रूफटॉप से 850 मेगावाट क्षमता का उत्पादन किया जा रहा, जो बड़े कोल आधारित थर्मल पावर प्लाण्ट के बराबर है।
श्री इंद्रजीत सिंह शुक्रवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लखनऊ स्थित यूनियन बैंक भवन परिसर में आयोजित सौर ऊर्जा विक्रेता समागम कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ाने में बैंकों की अत्यन्त ही महत्वपूर्ण भूमिका होगी। लाभार्थियों को समय से ऋण उपलब्ध कराने पर योजना को गति मिलेगी। यूनियन बैंक इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है तथा उनके प्रयास सराहनीय है।
कार्यक्रम के दौरान सौर ऊर्जा के लाभ, सरकारी दिशा-निर्देश, तकनीकी पक्षों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। यूनियन बैंक द्वारा सोलर लोन योजनाओं पर एक समग्र प्रस्तुति दी गई, जिसमें ऋण प्रक्रिया, पात्रता मापदंड एवं उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
बैठक मे प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना में बैंक की नयी पहल की चर्चा की गयी, जिसमें लाभार्थी को डिजिटल मोड से सिर्फ फत् स्कैन करके ऋण स्वीकृत कराया जाता है। इस पहल की मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीत सिंह ने सराहना की और बोला की न्च्छम्क्। की तरफ से इस पहल का ज़िक्र और बैंक में भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में वेंडर्स द्वारा जमीनी स्तर पर उपभोक्ताओं को आने वाली व्यवहारिक चुनौतियाँ एवं तकनीकी समस्याओं पर बैंक अधिकारियों एवं न्च्छम्क्। प्रतिनिधियों द्वारा संवादात्मक चर्चा कर समाधान प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में न्च्छम्क्। निदेशक श्री इंद्रजीत सिंह द्वारा सौर ऊर्जा लोन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधकों को सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें प्रोत्साहन एवं अन्य अधिकारियों को प्रेरणा प्राप्त हुई।
इस अवसर पर श्री सिंह ने यूनियन बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ’यह आयोजन सौर ऊर्जा क्षेत्र में यूनियन बैंक की सक्रिय भूमिका को दर्शाता है और भविष्य में इससे जुड़ी संभावनाओं को मजबूती प्रदान करेगा।’ यह समागम यूनियन बैंक की नवाचार, सेवा प्रतिबद्धता एवं सतत विकास के प्रति दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। बैंक ने एक बार फिर सिद्ध किया कि वह केवल एक वित्तीय संस्था नहीं, बल्कि परिवर्तन और प्रगति का सहभागी है।
इस अवसर पर यूनियन बैंक लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के पदाधिकारीगण एवं शहर के प्रमुख सौर ऊर्जा वेंडर्स उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने