उ०प्र० खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के तहत स्थापित इकाइयों के थर्ड पार्टी निरीक्षण में तेजी लायी जाय
लखनऊ: 04 जुलाई, 2025
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने उ०प्र० खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के तहत स्थापित इकाइयों के थर्ड पार्टी निरीक्षण में तेजी लाने के निर्देश सभी सम्बन्धित को दिये हैं।उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के तहत प्राप्त परियोजना प्रस्तावो पर समयबद्ध कार्यवाही करने, स्थापित इकाइयों के सब्सिडी आदि के प्रकरणों की समीक्षा करते रहने व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम मे थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन एजेन्सियों को आवंटित जनपदवार व खाद्य प्रसंस्करणवार अनुमोदित परियोजनाओं की सूची एवं लेटर आफ कम्फर्ट संलग्न कर प्रेषित किया गया है कि वह संबन्धित इकाई के प्रोमोटर से तत्काल संपर्क कर स्थलीय सर्वेक्षण/सत्यापन का कार्य पूर्ण कराते हुए प्रदत्त प्रारूप अनुसार रिपोर्ट अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित निदेशालय, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, लखनऊ को हार्ड कापी में उपलब्ध कराए ताकि अग्रिम आवश्यक कार्यवाही संपादित की जा सके।
अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण व रेशम विभाग श्री बी एल मीना ने बताया कि उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 अंतर्गत राज्य स्तरीय इम्पावर्ड समिति द्वारा 104 प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं/विश्वविद्यालयों को थर्ड पार्टी इन्पेक्शन एजेन्सी के रूप में नामित किया गया है।निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र० को इस कार्य के प्रभावी अनुश्रवण के निर्देश दिये गये हैं। समस्त संबन्धित इन्वेस्टर्स से भी अपेक्षा की गयी है, कि वह अपनी इकाई के सापेक्ष अंकित थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन एजेन्सी से तत्काल संपर्क कर स्थलीय सर्वेक्षण/सत्यापन का कार्य नियमानुसार पूर्ण करायें।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know