मुख्यमंत्री से जापान के राजदूत श्री केईची ओनो ने शिष्टाचार भेंट की

उ0प्र0 और जापान के बीच तकनीकी सहयोग, निवेश, युवाओं के कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में साझेदारी पर चर्चा हुई

उ0प्र0 इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रीन एनर्जी और सेमीकण्डक्टर जैसे क्षेत्रों में जापानी निवेश और तकनीकी सहयोग का स्वागत करता : मुख्यमंत्री

राज्य सरकार मेट्रो परियोजनाओं के अलावा शहरी गतिशीलता के अन्य आधुनिक मॉडल्स को भी अपनाने के लिए तैयार

राज्य सरकार जापान के साथ मिलकर युवाओं को प्रशिक्षित करेगी, ताकि वे वहां नौकरी के योग्य बन सकें

उ0प्र0 भारत का आध्यात्मिक केन्द्र, जहां हिन्दू धर्म, बौद्ध धर्म व जैन धर्म से जुड़े अनेक ऐतिहासिक स्थल स्थित, यह जापानी नागरिकों के लिए सहज आकर्षण का केन्द्र

उ0प्र0 सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही जापान का दौरा करेगा

जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में आयोजित होने वाले विश्व एक्सपो, ओसाका में उ0प्र0 का प्रतिनिधिमण्डल शामिल होगा

उ0प्र0 अब वैश्विक निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा : जापान के राजदूत

जापानी कम्पनियां उ0प्र0 को निवेश के लिए एक भरोसेमंद और सकारात्मक वातावरण वाला राज्य मानती

जापान के राजदूत ने विगत 08 वर्षों में उ0प्र0 में हुए सकारात्मक परिवर्तनों व विकास कार्यों की सराहना की


लखनऊ : 04 जुलाई, 2025


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां उनके सरकारी आवास पर जापान के राजदूत श्री केईची ओनो ने शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश और जापान के बीच तकनीकी सहयोग, निवेश, युवाओं के कौशल विकास और पर्यटन जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने इन क्षेत्रों में व्यापक सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जतायी। जापान के राजदूत ने विगत 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश में हुए सकारात्मक परिवर्तनों व विकास कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री जी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जापानी कम्पनियां उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए एक भरोसेमंद और सकारात्मक वातावरण वाला राज्य मानती हैं।
बैठक के दौरान यह तय किया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल शीघ्र ही जापान का दौरा करेगा। यह दौरा ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रॉनिक्स व विशेष रूप से सेमीकण्डक्टर तकनीक के क्षेत्र में साझेदारी के अवसरों को तलाशने के लिए होगा। साथ ही, जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में आयोजित होने वाले विश्व एक्सपो, ओसाका में भी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमण्डल शामिल होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रीन एनर्जी और सेमीकण्डक्टर जैसे क्षेत्रों में जापानी निवेश और तकनीकी सहयोग का स्वागत करता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य सरकार मेट्रो परियोजनाओं के अलावा शहरी गतिशीलता के अन्य आधुनिक मॉडल्स को भी अपनाने के लिए तैयार है।
बैठक में उत्तर प्रदेश के युवाओं के कौशल को विकसित करने और उन्हें अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें विशेष रूप से जापान में रोजगार के अवसरों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने बताया कि राज्य सरकार जापान के साथ मिलकर युवाओं को प्रशिक्षित करेगी, ताकि वे वहां नौकरी के योग्य बन सकें। पर्यटन के क्षेत्र में भी दोनों पक्षों के बीच गहरा सहयोग स्थापित करने को लेकर सहमति बनी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का आध्यात्मिक केन्द्र है, जहां हिन्दू धर्म, बौद्ध धर्म व जैन धर्म से जुड़े अनेक ऐतिहासिक स्थल स्थित हैं। यह जापानी नागरिकों के लिए भी सहज आकर्षण का केन्द्र है।
जापान के राजदूत श्री केईची ओनो ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था, आधारभूत ढांचे, सड़क और रेल नेटवर्क तथा हवाई सम्पर्क के क्षेत्र में हुए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राज्य अब वैश्विक निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए सकारात्मक माहौल को जापानी कम्पनियों के लिए अत्यन्त लाभकारी बताया। बैठक के अन्त में दोनों पक्षों ने इस सहयोग को औपचारिक रूप देने और शीघ्र ही ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति जतायी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने