बलरामपुर- 20.05.25 को थाना स्थानीय पर वादी श्री कुलदीप सिंह पुत्र उमापाल निवासी गुरजीगंज मशo गैजहवा थाना कोo देहात जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोo देहात पर सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के चचेरे भाई के घर में घुस कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 200000 रुo अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। 
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोo देहात क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त चोरी की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08.07.25 को प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह मय हमराह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सेमरहना प्राइमरी स्कूल के बाग से तीन अभियुक्तो अनिल कुमार पुत्र प्रेम कुमार शिल्पकार निo ग्राम गनेशपुर थाना हर्रैया बलरामपुर, प्रेम कुमार पुत्र चुन्नीलाल निo ग्राम गनेशपुर थाना हर्रैया बलरामपुर, राधेश्याम विश्वकर्मा पुत्र मनीराम निo विस्कोहर मोड थाना गैसडी बलरामपुर, को गिरफ्तार कर किया गया एवं उनके पास से चोरी/ नकबजनी के घटनाओं से सम्बन्धित माल बरामद किया गया। 
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा  बताया गया कि हम व हमारे साथी राजेश पुत्र श्याम लाल, विजय पुत्र  श्याम लाल निo गण ग्राम रमईडीह थाना महाराजगंज तराई बलरामपुर, शिव प्रसाद पुत्र राजाराम निo ग्राम शंकर नगर पचपकडी थाना हर्रैया बलरामपुर, लल्लू पुत्र धन्नू निo मुडिला थाना महराजगंज तराई बलरामपुर, बब्लू पुत्र अज्ञात निo मुडिला थाना महाराजगंज तराई बलरामपुर व प्रेम कुमार पुत्र चुन्नीलाल निo गनेशपुर थाना हर्रैया बलरामपुर हम सभी अलग अलग स्थानों की एक साथ मिलकर विधिवत रैकी कर आने जाने के रास्ते को देखकर ऐसे स्थानों पर नजर रखकर कि जो आबादी से अलग हो या किसी एक तरफ से पूरा खुला हुआ हो को टारगेट बनाकर घर के पीछे के रास्ते छत पर चढ़कर खिडकी उखाड़ कर या दरवाजे का ताला तोड कर घर मे घुसकर गहने, नगदी व कीमती सामान की चोरी करते है इसके लिए हम लोग आपस में काम का बटवारा कर किसी को रास्ता देखने किसी को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाने तथा किसी को अलग रखकर फंसने पर बीच बचाव करने हेतु रखकर घर मे घुसकर चोरी कर जेवर रूपये लेकर वहां से कुछ दूरी पर खडे अन्य साथी सहयोगियो के साथ भाग निकलते है और एक शान्त ठिकाने पर पहुंचकर हम लोग चोरी किये गये माल को आपस में बराबर बांट लेते है। साहब चोरी के माल मे मिले हिस्से के गहने हम लोग नेपाल राष्ट्र मे जाकर मजबूरी बताकर राह चलते लोगो को औने पौने दामो मे बेंच देते है और बड़ा गहना अपने साथी राधेश्याम विश्वकर्मा जो सोनार का काम करता है उसको बेच देते है वो उसे गला कर नेपाल राष्ट्र मे अच्छे दामो मे बेच देता है। आज हम लोग चोरी का माल राधेश्याम विश्वकर्मा को बेचने के लिये आये थे। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल की निशानदेही पर कुछ जेवर उसके घर से बरामद किये गये तथा अभियुक्त अनिल द्वारा पूर्व में चोरी किये गये मकान की पहचान भी करायी गयी।

                हिन्दी संवाद न्यूज से
                  रिपोर्टर वी. संघर्ष
                    बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने