बलरामपुर- माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में जन सहभागिता से 37 करोड़ पौधारोपण किया जाना हैं।
पौधारोपण महाअभियान के तहत जनपद में 24 विभागों एवं जन सहभागिता से 43 लाख 56 हजार 100 पौधों का रोपण किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पौधरोपण महाअभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी दुग्ध आयुक्त उत्तर प्रदेश राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
नोडल अधिकारी द्वारा पौधारोपण महा अभियान की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की, उन्होंने कहा कि नर्सरी से पौधारोपण स्थल पर पौधे समय से पहुंच जाए एवं लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे आदि का खुदान हो जाए।
बैठक में डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने के लिए इलेक्शन मोड पर गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
जनपद स्तर पर कमांड सेंटर का गठन किया गया है, लक्ष्य के सापेक्ष कितने पौधारोपण हुए इसकी प्रति घंटे रिपोर्ट ली जाएगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त, उपायुक्त मनरेगा , जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीएम न्यायिक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know