अम्बेडकर नगर। वित्तीय साक्षरता केन्द्र, क्रिसिल फाउंडेशन, बसखारी द्वारा नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसान समिति (बी पैक्स) बसहिया, बसखारी में जन सुरक्षा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को फसल बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, साइबर फ्रॉड सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। नाबार्ड के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर वित्तीय साक्षरता केन्द्र, क्रिसिल फाउंडेशन, बसखारी द्वारा किसान समिति (बी पैक्स) बसहिया, बसखारी पर किसानों के बीच जन सुरक्षा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में किसानों को फसल बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना, बचत खाता, री-केवाईसी, बीमा क्लेम, एटीएम उपयोग एवं साइबर फ्रॉड जैसे महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। यह जानकारी वित्तीय साक्षरता केन्द्र के प्रबंधक सुनील राजभर द्वारा दी गई।
कार्यक्रम में समिति के सचिव राम तेज, इफको टोकियो से रवि शंकर एवं रामनगर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों को भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय साक्षरता संबंधी पुस्तक भी वितरित की गई, ताकि वे वित्तीय सुरक्षा एवं जागरूकता को और बेहतर तरीके से समझ सकें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know