अम्बेडकर नगर । श्री कमला बाबा धाम, जो भक्तों की अटूट श्रद्धा का केंद्र है, में भक्तों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। पावन सावन के इस पवित्र महीने में जब भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है, तब धाम में बैठने की उचित व्यवस्था न होने से भक्तों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए लखनपुर निवासी एवं वर्तमान प्रधान सुरेंद्र कुमार नट ने अपनी श्रद्धा और सेवाभावना का परिचय देते हुए धाम में सीमेंटेड बेंच की व्यवस्था करवाई। उन्होंने न केवल इसका निर्माण करवाया, बल्कि स्वयं हाथों से इन्हें स्थापित भी किया, जिससे भक्तों को आराम से बैठने की सुविधा मिल सके।  
श्री कमला बाबा धाम लंबे समय तक उपेक्षा का शिकार रहा, जहाँ भक्तों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। किंतु, पूर्व विधायक संजू देवी और श्याम बाबू गुप्ता के अथक प्रयासों से वर्ष 2019 में धाम का जीर्णोद्धार हुआ। इसके तहत मंदिर परिसर में टाइल्स, फर्श पत्थर, डमरू ईंट, मंदिर आकार की नुमाइशी जाली तथा 5 सोलर पैनल लगाए गए, जिससे धाम की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ। इसके लिए संत समाज और भक्तगण उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।  

इसी क्रम में,नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने भी धाम के विकास में योगदान देते हुए ऐतिहासिक कार्य करवाए, जिसके लिए संस्था की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया जाता है।  

अभी भी बाकी हैं कई चुनौतियाँ  

हालांकि धाम में कई सुधार हुए हैं, फिर भी कुछ मूलभूत सुविधाओं का अभाव अभी भी बना हुआ है। जैसे:  
- रसोई/भंडारा गृह की सुविधा का अभाव।  
- छायादार टीन शेड न होने के कारण बारिश में भक्तों को भीगना पड़ता है।  
- सत्संग हॉल का न होना, जहाँ धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें।  

श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव ने प्रधान सुरेंद्र कुमार नट के इस सराहनीय प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में अन्य समाजसेवी भी धाम के विकास में अपना योगदान देंगे।  

भक्ति और सेवा का यह अनूठा संगम श्री कमला बाबा की कृपा से निरंतर बढ़ता रहे, यही कामना है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने