लोनी। बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके की पावी पुस्ता चौकी के सामने बडौत रोडबेज बस की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसीपी सिधार्थ गौतम ने बताया कि रोडबेज बस बडौत से दिल्ली जा रही थी जैसे ही वह पावी पुस्ता चौकी के सामने पहुंची बस के आगे मोहम्मद नदीम 20 पुत्र बबलू आ गया बस का चालक अनयंत्रित हो गया और नदीम के जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नदीम मूलरुप से अमरोहा का रहने वाला था और वह पावी में किराए के मकान में रह रहा था और कवाडी का काम कर जीबन यापन चला रहा था उसका पिता बबलू उसके साथ ही रह रहा है । फिलहाल नदीम के शव को बिच्छेदन ग्रह भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know