उत्तर प्रदेश, महराजगंज
उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ फरेंदा के आह्वान पर आज दिनांक 03.07.2025 को विद्यालय मर्जर और पेयरिंग के विरुद्ध विधायक फरेंदा श्री वीरेंद्र चौधरी को बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ज्ञापन सौपा। अपने मांग पत्र में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बेसिक शिक्षा और शिक्षकों के विरुद्ध लगातार षड्यंत्र कर रही है।
50 से कम संख्या पर विद्यालयों का बंद किया जाना शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का स्पष्ट उल्लंघन है ।यह गरीब और कमजोर तबके के बच्चों को शिक्षा के मूलभूत अधिकार से वंचित करता है। ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे बच्चे जो नजदीक के विद्यालय में नामांकन कराए हुए हैं, विद्यालय मर्ज हो जाने से उन्हें सड़क पार करने, लंबी दूरी तय करके विद्यालय जाने जैसी मार्ग में ढेर सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
मनमाने तरीके से अध्यापकों का समायोजन किया गया है,जिसमें किसी विद्यालय में आवश्यकता से अधिकअध्यापक और एक ही विषय के अध्यापक पहुंच गए हैं।जबकि कही भाषा और सामाजिक विज्ञान के अध्यापक पहुंचे हैं, तो गणित विज्ञान पढ़ाने वाला कोई नहीं है, और कहीं
प्रधानाध्यापक के जाने से विद्यालय एकल हो गए हैं। सरकार ने इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा । ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष फरेंदा विजय प्रताप पांडे, मंत्री वीरेंद्र मौर्य , उपाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय,सुशील सिंह ,बृजमनगंज अध्यक्ष अलाउद्दीन खान मंत्री अनूप कुमार ,धानी अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा मंत्री विनोद ,फरेंदा उपाध्यक्ष राजन गुप्ता प्रमोद, पाल कोषाध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी रवि प्रकाश त्रिपाठी कैलाश नाथ मौर्य शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष लाल जी प्रसाद, अनिल उपाध्याय, स्वप्निल गुप्ता उमेश चंद रामेश्वर शुक्ल बंशीधर पांडे अल्प कुमार रमेश तिवारी अजय कुशवाहा युवराज कुमार, नूर आलम विकास मिश्रा, विनय पांडे ,राम भवन चौरसिया, गुरदयाल यादव रामनरेश पासवान, अतुल नायक नीरज, राजकुमार विपिन गौड़ पवन कुमार भास्कर त्रिपाठी राधे रमण यादव संतोष गुप्ता अजय त्रिपाठी नीरज प्रजापति गोरखनाथ शुक्ला प्रदीप शर्मा संतोष यादव अतुल मणि त्रिपाठी नवीन कुमार सहित विकासखंड फरेंदा ,बृजमनगंज और धानी के सैकड़ो की संख्या में शिक्षक साथी उक्त ज्ञापन के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know