उतरौला बलरामपुर - सहालग का खाना बनाने के लिए साइकिल से जा रहे दो व्यक्तियों को तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो जाने पर उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि ग्राम चमरूपुर के पास कर्बला के समीप जा रहे, मुन्ना व फख रुल्ला निवासी ग्राम सावन्त डीह मौजा चमरुपुर साइकिल से सहालग पर काम करने लिए जा रहे थे, कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल ग ए। कुछ समय बाद इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मुन्ना की मौत हो गई। दूसरे फखरुल्ला गम्भीर रुप से घायल होने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुन्ना की पत्नी गर्भवती हैं और इस घटना से उस के परिवार में कहर सा टूट पड़ा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अकरम के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिला फ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know