उतरौला बलरामपुर -आगामी त्योहार ईद उल-अज़हा को लेकर शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत से उपजिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा थाना कोतवाली उतरौला परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन इमा मिया ट्रस्ट के अध्यक्ष ऐमन रिज़वी ने किया।
उपजिलाधिकारी उतरौला राजेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी जन मानस को त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने तथा अफ वाहों पर रोकथाम करने हेतु जागरुक किया। क्षेत्राअधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह ने आपसी भाई चारा बनाकर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने व सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवकों को सलाह दिया। किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल डायल 112, थाना स्थानीय पर सूच ना देने व शासन के द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशो के अनुपालन कराने एवं त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये शान्ति पूर्वक रूप से त्यौहार मनाने की अपील की । प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जगह-जगह पुलिस गश्त और निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बैठक में लोगों ने भरोसा दिलाया कि ईद उल अजहा पर साफ सफाई और कानून व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कुर्बानी के अवशेषों का उचित निस्तारण किया जाएगा। ताकि किसी की भावना पर आहत न हो। नगर पालिका अध्य क्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता, फरिन्द्र गुप्ता आदिल हुसैन, मोहम्मद अबरार खां,मौलाना, जमील अहमद खां, प्रधान अकबाल, प्रधान इबरार खां, प्रधान सद्दाम हुसैन, धर्मगुरु, डीजे संचालक, व तमाम ग्राम प्रधान ग्राम प्रहरी सहित सैकड़ों संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने