अयोध्या, ५ जून २०२५: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या पहुँचे, जहाँ हाल ही में दिव्य राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई है। इस अवसर पर उन्होंने भगवान राम की आराधना की और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ आनंदमयी क्षणों को साझा किया।  
योगी जी ने कहा कि "प्रभु श्रीराम की कृपा से अयोध्या एक बार फिर विश्व के आध्यात्मिक केंद्र के रूप में उभर रही है। यहाँ का हर कण राममय है और यह मंदिर भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक बन गया है।"

उन्होंने मंदिर ट्रस्ट और सभी श्रद्धालुओं को प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बधाई दी तथा कहा कि "राम राज्य की भावना को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश और देश की समृद्धि के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।"

इस दौरान उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा भी की और शहर को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।  

भक्तों ने इस पावन अवसर पर योगी आदित्यनाथ के साथ "जय श्री राम" के उद्घोष से पूरे मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने