जलालपुर ।अंबेडकर नगर ।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अशरफपुर गांव में जन पहल फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों और संगठन के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 
कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप यादव, उपाध्यक्ष परविंद निषाद, विमल कुमार निषाद, रामप्रवेश निषाद, अजय बाबू, मोहम्मद अनस सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान पौधरोपण कर लोगों को प्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा, "पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। इनके बिना स्वच्छ हवा और स्वस्थ पर्यावरण की कल्पना भी नहीं की जा सकती।" उन्होंने सभी ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी नियमित देखभाल करने की अपील की।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know