इनोवा सवार बदमाशों ने युवक को मारकर लूटी थी बाइक, अन्य की तलाश जारी
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। कटका थाना क्षेत्र अंतर्गत रफीगंज-न्यूरी मार्ग पर तीन माह पहले हुए बाइक लूटकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
घटना 14 फरवरी की रात की है। सेमरा गांव निवासी पवन निषाद पुत्र लाले निषाद अपनी बाइक से कहीं गया था। लौटते समय पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण वह बाइक को पैदल खींचते हुए अपने घर जा रहा था। तभी पीछे से एक इनोवा कार तेज रफ्तार में आई और उसे टक्कर मार दी। टक्कर से वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद इनोवा में सवार चार लोगों ने उसे डराया-धमकाया और उसकी बाइक जबरन कार में लादकर मौके से फरार हो गए।
घटना से हतप्रभ पवन ने अगले दिन कटका थाने पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को घटना में शामिल बदमाशों की तलाश थी। इसी बीच मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस मामले में वांछित अभियुक्त अनुज यादव पुत्र मोती यादव निवासी जुड़ा खुर्द थाना महाराजगंज, जनपद आजमगढ़, क्षेत्र में मौजूद है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कटका थाना प्रभारी प्रेमचंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अनुज यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी प्रेमचंद ने बताया कि अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know