जलालपुर (अंबेडकरनगर)। जफरपुर गांव में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। ग्रामीणों ने खुद बाल्टी और पाइप से किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान घर में रखे लाखों की संपत्ति और नातिनी की शादी के लिए जुटाया गया सारा सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक परिवार के घर में सुबह करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि घर में रखे 50 हजार रुपये नकद, सोने के जेवर, कपड़े, अनाज और शादी का सामान जल गया। परिवार की नातिनी की शादी गुरुवार को तय थी, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।



घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ग्राम प्रधान दुर्गेश उपाध्याय के नेतृत्व में एकजुट हुए ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई।

 घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड के न पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया। इस संबंध में जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि किसी भी माध्यम से अग्निशमन विभाग को सूचित नहीं किया गया था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने हिंदी संवाद के माध्यम से जनसामान्य से अपील करते हुए किसी भी अग्निकांड की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड के नंबर अथवा डायल 112 पर देने का अनुरोध किया।

घटना के बाद मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया। ग्राम प्रधान ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है

जहाँ एक दिन पूर्व तक लोग बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे वहीं अब पीड़ित परिवार के सामने शादी और पुनर्वास दोनों का संकट खड़ा हो गया है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने