04 जून 2025|
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान तथा अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार को विश्व क्लबफुट दिवस मनाया गया | 
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीईआईसी)मैनेजर नितेश जयसवाल बताते हैं कि संस्था जनपद में 5 साल से काम कर रही है | तब से अब तक क्लब फुट से पीड़ित लगभग 250बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है और वर्तमान में जिला चिकित्सालय में लगभग 300 बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
 
अनुष्का फाउंडेशन के अधिशासी निदेशक दिलीप धर ने कहा कि क्लबफुट को खत्म करने के लिए अनुष्का फाउंडेशन ने क्लबफुट कार्यक्रम को लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के साथ साझेदारी की है | क्लबफुट और उनके उपचार कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) योजना, आशा कार्यकर्ताओं, स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। अनुष्का फाउंडेशन के कार्यक्रम मॉडल में प्रमुख हस्तक्षेप बिंदुओं में से एक क्लबफुट उपचार की पोंसेटी पद्धति में आर्थोपेडिक डॉक्टरों और कास्टिंग तकनीशियनों के लिए आयोजित चिकित्सा प्रशिक्षण है। इसमें प्रथम चरण में कास्टिंग दूसरे चरण में टेनोटॉमी और तीसरे चरण में बच्चो को पांच साल तक जूते और बार दिए जाते है।
 
अनुष्का फाउंडेशन देश के हर जिले में क्लबफुट कार्यक्रम लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर बच्चे को इलाज तक पहुंच मिल सके। अनुष्का फाउंडेशन जैसे सरकारी हितधारकों और भागीदारों के साथ हाथ मिलाकर यह सुनिश्चित करता है कि क्लबफुट के साथ पैदा होने के कारण कोई भी बच्चा विकलांग न रहे।
डाक्टर पीके पाल,आरबीएसके दूबे मौजूद रहे!
इस अवसर पर ओर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ. एमपी सिंह द्वारा 10 बच्चों का कास्टिंग किया गया तथा पांच बच्चों का कास्टिंग डॉक्टर पी के पाल द्वारा तथा एक बच्चे का निशुल्क ऑपरेशन भी किया गया | डॉ. पीके पाल द्वारा 15 बच्चों को निशुल्क ब्रेस भी दिया गया |  

डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि यदि सही समय पर बच्चों को चिन्हित करके जिला चिकित्सालय राणा बेनी माधव में लाया जाए तो बच्चों को दिव्यांग होने से बचाया जा सकता है | यदि आप को कोई भी क्लब फुट का बच्चा मिले तो 7304955056
पर संपर्क कर इलाज की संपूर्ण जानकारी ले सकते है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने