जलालपुर (अम्बेडकर नगर)। तहसील क्षेत्र के लाभापार गांव में ग्रामीणों ने 20 वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश सचिव बृजेश सिंह यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढों में बेहया के पौधे लगाकर शासन-प्रशासन की उदासीनता पर बेहयाई का तीखा तंज कसा।

करीब 4.5 किलोमीटर लंबी यह सड़क लाभापार सहित चार गांवों को मंगुराडिला बाजार और कस्बे से जोड़ती है। ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क बीते दो दशकों से खस्ताहाल है। जगह-जगह गहरे गड्ढे और जलभराव के कारण आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल तक गुहार लगाई जा चुकी है। मार्च 2025 में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से इस पर कार्ययोजना प्रस्तावित होने की बात कही गई थी और स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई।

बारिश के इस मौसम में सड़क पर पानी भर जाता है और गहरे गड्ढों के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी नाराजगी के चलते रविवार को ग्रामीणों ने बेहया के पौधे लगाकर प्रशासन की "बेहयाई" पर तीखा तंज कसा और शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बलराम वर्मा (BDC), गंगाराम, श्री चंद्र, सुबरन, रतिराम, प्रवेश कुमार, हर निवास, रमेश समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने