जलालपुर अंबेडकरनगर। तहसील के चकौरा गांव में शुक्रवार की शाम एक मार्मिक दृश्य सामने आया, जब कुत्तों के हमले से घायल एक हिरण जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता हुआ एक घर में घुस आया। गांव के निवासी रिंकू सिंह ने न सिर्फ उसे सुरक्षित शरण दी, बल्कि तत्काल वन विभाग और पशु चिकित्सा सेवा को सूचना देकर समय पर मदद भी सुनिश्चित की।

रिंकू सिंह ने बताया, शाम के वक्त अचानक एक हिरण घर के पीछे के कमरे में आ गया। वह बुरी तरह डरा हुआ और घायल था। हमने उसे शांत कराया और तत्काल सहायता के लिए पशु चिकित्सा विभाग की एंबुलेंस 1962 पर कॉल किया।

सूचना मिलते ही डॉ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम भी पहुंची और हिरण को अपने संरक्षण में लेते हुए मालीपुर रेस्ट रूम भेज दिया गया, जहां उसकी निगरानी की जा रही है।

वन दरोगा महिमा शंकर पाल ने बताया, हिरण अब सुरक्षित है। उसका इलाज और देखभाल लगातार की जा रही है। 

पशु चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि चकौरा गांव के निवासियों की सजगता और संवेदनशीलता की वजह से आज हिरण की जान बच सकी। उन्होंने किसी भी बेजुबान जानवर की आपातकालीन सहायता व चिकित्सा के लिए डायल 1962 का प्रयोग करने की अपील की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने