जलालपुर ।अंबेडकरनगर। समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हमदर्द कबीला एसोसिएशन ने एक सराहनीय पहल की। एसोसिएशन ने जलालपुर कोतवाली परिसर में विभिन्न कक्षाओं के दर्जनों छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी, पेन आदि शैक्षणिक सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर एसोसिएशन के संस्थापक मेराज अहमद, अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद गनी तथा पुरानी ईदगाह के मुतवल्ली मजहरूल हक़क मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बच्चों का सबसे बड़ा हथियार है, जो समाज की प्रगति का मार्गदर्शन करती है। कार्यक्रम में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, एसआई प्रफुल्ल यादव सहित कई पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और समाजसेवियों के साथ मिलकर बच्चों को अध्ययन सामग्री बांटी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा, ऐसी पहल से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और शिक्षा का महत्व समाज के हर घर तक पहुंचता है। पुलिस विभाग ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा।" एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी रखे जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने