बलरामपुर- समाज सेवी व पूर्व सांसद प्रत्याशी श्रावस्ती युगल किशोर शुक्ल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर झीन्ने नाला डिप और लौकहवा डिप पर सड़क मरम्मत और बैरिकेटिंग की मांग करते हुए हरिहरगंज से ललिया मुख्य सड़क पर कोड़री चौराहा के उत्तर स्थित झीनने नाला डिप और श्री जनमेजय सिंह के भट्ठा के पास लौकहवा डिप पर बाढ़ आने पर सड़क के ऊपर तेज बहाव से पानी बहने लगता है।
जिससे शिवपुरा ब्लाक की जनता का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है और आवागमन बाधित हो जाता है पिछले दशक में श्री चेतराम वर्मा ग्राम प्रधान मकुनहवा समेत कई अन्य लोगों ने जान गंवाई है पिछले साल एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची थी ऐसे में सड़क के दोनों तरफ बैरिकेटिंग किया जाना आवश्यक है और जगह जगह पर टूटी सड़क की मरम्मत कराया जाना अति आवश्यक है लौकहवा डिप पर लगी टूटी हुए पाइप बदला जाना चाहिए और गहराई संकेतक लगाने से लोगों को खतरे का अनुमान लगाया जाना आसान होगा, और खतरा बढ़ने पर पुलिस बल व आपदा प्रबंधन कर्मचारी द्वारा नाव और स्टीमर आदि लगाया जाना चाहिए और एक साल के अन्दर दोनों स्थानों पर पुल बनाए जाने से क्षेत्रीय संकट खत्म हो जाएगा। यह मुख्य सड़क बलरामपुर जिले को अंतराष्ट्रीय नेपाल बार्डर पर जाने में मददगार है जिससे नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय के जवान, हरैया सतघरवा शिवपुरा ब्लाक के कर्मचारी और अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा के मरीज डॉक्टर और कर्मचारी, बलरामपुर जिला मुख्यालय पर आने जाने वाले हजारों लोग रोज आते जाते हैं जो बाढ़ के दिनों में बहुत कठिनाई का सामना करते हैं कई दशक पूर्व झीने नाला पर पुल बना था जो टूट गया जिसका बाई तो बन गया लेकिन पुल नहीं बना, पुल की मांग करने पर जिले लघु सेतु निर्माण कार्य योजना में शामिल हो गया लेकिन वित्तीय संसाधन न होने के कारण आज तक नहीं बन पाया इसके लिए क्षेत्र के विधायक जी और सांसद जी से पुल बनवाने की मांग करते हैं साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी और देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी से पुल बनवाने की मांग करते हैं।इस मांग हेतु युगल किशोर शुक्ल के साथ आशीष शुक्ल गौतम मिश्र मुश्ताक अहमद, राजू तिवारी, बबलू शेख, हरिनरायन तिवारी,बरकत अली, राजाबाबू , हामिद हुसैन अरमान राकेश मणि तिवारी समेत क्षेत्र के बहुत से संभ्रांत लोग मौजूद रहे। 


           हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने