जलालपुर (अंबेडकर नगर)। रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक गौरव कुमार ने प्रबंधक निशी यादव की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इसके बाद 19-65 कंपनी के एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी।


एनसीसी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने नगर भ्रमण कर जोशीले नारों से आमजन में देशभक्ति का संदेश फैलाया।



इस अवसर पर 65वीं बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एम.के. सिंह के मार्गदर्शन में इंस्ट्रक्टर रविंद्र सिंह द्वारा प्रशिक्षित कैडेट्स ने पूरे अनुशासन और जोश के साथ ‘सलामी शस्त्र’ का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।


इसके पश्चात सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारम्भ हुई, जिसमें भाषण, नृत्य और गायन जैसी प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 



कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य सचिन उत्तम एवं सुधीर सलारिया, कोऑर्डिनेटर दिलीप कुमार, शैल द्विवेदी, मनीष कुमार, संगीता शर्मा एवं नौशीन इम्तियाज समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने