बलरामपुर, 15 अगस्त 2025 — मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, कोयलरा, बलरामपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ हुआ, जिसके उपरांत राष्ट्रगान का गायन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री परमानंद सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व और गौरवशाली परंपराओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में छात्र अधिष्ठाता ,प्रो. पी.के. सिंह, प्रो. राघवेंद्र सिंह, प्रो. ए.के. द्विवेदी, सेवानिवृत्त प्रो. अरुण कुमार सिंह, अभिषेक सिंह सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने अपने संदेश में सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know