अम्बेडकरनगर
सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर जिले में दो रेलवे ओवरब्रिज, सड़क, नदियों पर छह दीर्घ सेतु और अन्य विकास कार्यों के लिए मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा। एमएलसी हरिओम पांडे ने बताया कि अकबरपुर में चार लेन बाईपास निर्माण के लिए अकबरपुर-अयोध्या रेल खण्ड पर चार लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, इसके अलावा अकबरपुर-टाण्डा रेल खण्ड पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। वहीं विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के अन्तर्गत गोसाईगंज भीटी महरुआ दोस्तुपर मार्ग प्रमुख जिला मार्ग के किमी 0-13 पर बिसुही नदी पर दीर्घ सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, जनपद के विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के अन्तर्गत मिझौड़ा महरुआ मार्ग से अताउल्लाह नाऊपुर होकर रुदऊपुर भीटी मार्ग पर बिसुही नदी पर अताउल्लाह नाऊपुर में दीर्घ सेतु का निर्माण कार्य, जबकि विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर के रामपुर नरसिंहपुर अमौली मोहिददीनपुर को जोड़ने हेतु तमसा नदी पर दीर्घ सेतु का निर्माण कार्य के लिए भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया।विधानसभा क्षेत्र जलालपुर बाजार में बाईपास निर्माण कार्य में तमसा (टॉस) नदी पर दीर्घ सेतु का निर्माण कार्य के लिए मांग की गई। जलालपुर के विकास खण्ड भियांव के डड़ारी घाट पर तमसा (टॉस) नदी पर दीर्घ सेतु का निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र जलालपुर के ग्रामसभा सिपाह में तमसा नदी पर दीर्घ सेतु का निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया। उन्होंने शीघ्र ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। हरिओम पांडे ने इसके अलावा कई सड़कों के चौड़ीकरण और नवनिर्माण की भी मांग मुख्यमंत्री से की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know