कर्नलगंज के करुआ पाण्डेय पुरवा में मंगलवार को विशाल भंडारे का होगा आयोजन


कर्नलगंज,गोंडा। तहसील व विकासखंड क्षेत्र के ग्राम करुआ के पाण्डेय पुरवा में ज्येष्ठ माह के पांचवे मंगलवार 10 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम भक्तों के लिए एक पवित्र अवसर होगा,जिसमें हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिलेगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं को निमंत्रण दिया है कि वे इस शुभ अवसर पर शामिल हों और प्रसाद ग्रहण करें। कार्यक्रम स्थल पर सुंदर सजावट और धार्मिक माहौल के साथ हनुमान जी की आरती और भजन-कीर्तन भी आयोजित होंगे। भक्तों के लिए विशेष रूप से सपरिवार समर्पित होकर प्रसाद वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देते हुए अनुपम पाण्डेय (जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन गोंडा) ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने