अंबेडकरनगर, 5 जून 2025:
जनपद अंबेडकरनगर की जलालपुर थाना पुलिस ने आज सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के दिशा-निर्देश में संचालित अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केशव कुमार पुत्र विजय कुमार (30 वर्ष) एवं शिवम पुत्र राजू (28 वर्ष), निवासी गढ़शाहपुर, थाना जलालपुर के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर दोनों को सुबह 3:50 बजे वाजिदपुर पुल के निकट गिरफ्तार किया गया।

गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा

थाना जलालपुर में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. 149/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 333, 115(2), 303(2), 351(2), 74, 324(4), 70(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6(G) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपराधों का लंबा इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास अत्यंत चिंताजनक है। इनके विरुद्ध अंबेडकरनगर, अयोध्या और आजमगढ़ जनपदों में चोरी, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, पॉक्सो एक्ट तथा संगठित अपराधों से संबंधित 10 से अधिक गंभीर मुकदमे पूर्व से ही दर्ज हैं।

साहसी पुलिस टीम को मिली सराहना

इस कार्यवाही में SHO श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम—उपनिरीक्षक संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल नागेंद्र यादव, रामकिशोर सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार यादव एवं धनंजय यादव शामिल रहे। टीम की तत्परता और साहसिक कार्यवाही की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सभी विधिक औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


हिंदी संवाद न्यूज़। दिल से हिंदी।।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने